Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका विधायक प्रतिनिधि द्वारा राधा कृष्णा मंदिर में भोग प्रसाद बनाने के लिए बर्तन सेट दिया गया

पोटका विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार जी के विभागीय प्रतिनिधि सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका प्रखंड के कोषाध्यक्ष श्री पोल्टू मंडल जी के द्वारा अपने निजी खर्च से पोटका के जनमडीह पंचायत गांव मझगांव मैं स्थित कृष्ण राधा मंदिर इस मंदिर कमेटी को श्री पलटू मंडल जी ने मंदिर का भोग प्रसाद बनाने के लिए बर्तन का पूरा सेट अपना तरफ से दिए एवं मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करने एवं भक्ति संगीत बजाने के लिए चोंगा एवं यूनिट दिए मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने तहे दिल से श्री पोल्टू मंडल जी को आभार एवं धन्यवाद दीये

Related Post