Sat. Jul 27th, 2024

ब्रह्मऋषि समाज की हुई आपात बैठक, समाज विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ हुई निंदा प्रस्ताव पारित

*ब्रह्मऋषि समाज की हुई आपात बैठक, समाज विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ हुई निंदा प्रस्ताव पारित*
——
रविवार को स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान, हजारीबाग (ब्रह्मर्षि समाज) द्वारा नगर पालिका बाजार अवस्थित कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मऋषि समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक में समाज के विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा- परिचर्चा के साथ बाबू श्री कृष्ण सिंह का आगामी 21 अक्टूबर को जयंती समारोह के रूप में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि ब्रह्मर्षि समाज के कुछ तथाकथित लोगों द्वारा समाज को गुमराह करके विभाजित करने एवं राजनीतिकरण करने का निर्णय निंदनीय प्रयास किया जा रहा है जिसकी उपस्थित ब्रह्मर्षि समाज के सभी सदस्यों ने एकस्वर में घोर निंदा किया ।

मौके पर विशेष रूप से समाज के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव कन्हैया शर्मा, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, प्रवक्ता आनंद शाही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह, भाजपा नेता संजय शरण, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश्वर सिंह, हिटलर शाही, संत कुमार दीक्षित, अवधेश सिंह, अशोक शर्मा, प्रकाश शर्मा, विनय सिंह, प्रवीण सिंह, अजय कुमार शर्मा, अवनीश कुमार, अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Post