Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की पानी मे डूबने से हुई मौत पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने शोक प्रकट किया

*करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की पानी मे डूबने से हुई मौत पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने शोक प्रकट किया*।

*चंदवा (लातेहार) बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगड़ा की टोला मननडीह में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की पानी मे डूबने से हुई मौत पर चंदवा कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान ने गहरा शोक प्रकट किया है एवं परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि इस घटना से मन काफी मर्माहत है*।
*असगर खान ने कहा कि परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाय*।

Related Post