Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

कार और साइकिल मे टक्कर से दो घायल एक रेफर बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के बालुमाथ मुरपा मुख्य मार्ग स्थित

*कार और साइकिल मे टक्कर से दो घायल एक रेफर*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के बालुमाथ मुरपा मुख्य मार्ग स्थित मारंगलोइया गांव के पास तेज गति से आ रही एक कार चालक द्वारा साईकिल से जा रहे दो बच्चों को टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए है दोनों जिलंगा मारगलोइया के है जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बालुमाथ सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए जहां डॉक्टर अशोक कुमार की देखरेख मे ओटी असिस्टेंट मोहम्मद मजहर के द्वारा घायलों का इलाज किया गया जिसमें एक हालत गंभीर को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया है

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार मालिक द्वारा घायल को रांची मे अपने खर्चे पर समुचित इलाज कराने का भरोसा दिया है

Related Post