Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बाईक दुर्घटना मे एक की मौत तीन घायल बालुमाथ हेरहंज मुख्य मार्ग

*बाईक दुर्घटना मे एक की मौत तीन घायल*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालुमाथ हेरहंज मुख्य मार्ग मे बनियो गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना मे प्रकाश यादव पिता प्रेमचंद यादव एक की मौत हो गया एव सोनू भुइयां, दिनेश भुइयां ,लालू भुइयां तीन घायलो को ग्रामीणों की सहायता से बालुमाथ लाया गया जहाँ डांक्टर अशोक कुमार की देखरख प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया सभी लोग एक ही गांव चाया हेरहंज के निवासी है जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल मे चार लोग सवार हो जा रहे थे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Related Post