शौर्य यात्रा समिति एंव भाजपा युवा महामंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों में फल का वितरण किया।

0
493

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पोटका मंडल के महामंत्री एवं शौर्य यात्रा समिति के सदस्य श्री राजा नंदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजा नंदी की ओर से पोटका मंडल में स्थित निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मरीजों और जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया | इस अवसर पर सभी साथियों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज मंडल, सूरज साहू, अमृत गोप, घनश्याम मंडल, मोना रॉय, तापस गोप, प्रणाय खंडायत, रंजन दास, सूरज मोदक, शुकुमार गोप, पीयूष गोस्वामी और भी बाकी साथियों का योगदान रहा |

 

पोटका प्रखंड/ से रंजन दास कि रिपोर्ट