Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

शौर्य यात्रा समिति एंव भाजपा युवा महामंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों में फल का वितरण किया।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पोटका मंडल के महामंत्री एवं शौर्य यात्रा समिति के सदस्य श्री राजा नंदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजा नंदी की ओर से पोटका मंडल में स्थित निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मरीजों और जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया | इस अवसर पर सभी साथियों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज मंडल, सूरज साहू, अमृत गोप, घनश्याम मंडल, मोना रॉय, तापस गोप, प्रणाय खंडायत, रंजन दास, सूरज मोदक, शुकुमार गोप, पीयूष गोस्वामी और भी बाकी साथियों का योगदान रहा |

 

पोटका प्रखंड/ से रंजन दास कि रिपोर्ट

Related Post