उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के पहल पर कल 14 सितंबर को अनुमंडल सभागार महुआडांड़ में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि अनुमंडल अंतर्गत(गारू एवं महुआडांड़) सभी पंचायत में रहने वाले सभी दिव्यांग जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना है इस मौके पर कल अनुमंडल सभागार पहुँच कर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा ले,जिससे उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें ससमय उपलब्ध कराया जा सके।इस शिविर में अस्थि रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ईएनटी चिकित्सक आएंगे जाँच के लिए आयेंगे ।इस शिविर में दिव्यांगता जांच के लिए दिव्यांगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी व दो फोटो लाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होने दिव्यांगों को इस शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।
इन डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच की जाएगी।
1. डॉ. सुभाष कुमार ( ईएनटी) सदर अस्पताल, पलामू
2. डॉ. संजय कुमार( नेत्र रोग विशेषज्ञ) सदर अस्पताल, गढ़वा
3.डॉ. अवधेश सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ) सदर अस्पताल, पलामू