महुआडांड से नेतरहाट तक जाने वाले रोड में भारी कुहासा छा जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। प्रखंड में दो दिनों से हो लगातार बारिश से ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। बारिश खत्म होते ही महुआडांड, नेतरहाट रांची रोड में कुरून्द घाटी, चापीपाठ घाटी से लेकर कर नेतरहाट तक भारी कुहासा रोड पर आने से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही । वही वाहन चालकों द्वारा दिन में भी लाईट जलाकर धीरे धीरे आवागमन किया जा रहा है । इधर महुआडांड नेतरहाट और रांची रोड में भारी कुहासा छा रहने के कारण कभी बड़ी सड़क दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।