Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हजारीबाग एसपी रतन चौथे के गुप्त सूचना पे हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक अपराधी

हजारीबाग एसपी रतन चौथे के गुप्त सूचना पे

हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक अपराधी मो. जब्बार को गिरफ्तार किया है। वह गरसूला थाना उरीमारी थाना क्षेत्र के गरसुला का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कार्बाइन, एक सिंगल शॉट देसी राइफल, छह जिंदा कारतूस, चार सेट केमोफलाइज वर्दी और दो मोबाइल बरामद किया गया है।

Related Post