महुआडांड़ में हर साल के भांति इस वर्ष भी पूरे धूम धाम गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है । इस बार महुआडांड़ में आर्यन संघ पकड़ी मुहला और महाकाल शिव शक्ति संघ के द्वारा थाना चौक का समीप गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है । वहीं शनिवार को आर्यन संघ पकड़ी मोहल्ला और महाकाल शिव शक्ति संघ के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन का शुभारंभ महुआडांड़ थाना के ए एस आई रोशन, कुमार रविन्द्र महली, एस आई रंजय कुमार एवं हिन्दू समाज के मोहन जायसवाल के द्वारा संयुक्त रुप से ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनीत पाठक हर्ष जयसवाल अंकित गुप्ता उत्तम गुप्ता अभिषेक कुमार रोहित सोनी राजाराम रवि आदि का सराहनीय भूमिका रहा।