Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सडक़ दुर्घटना मे हाइवा चालक के मृत्यु होने पर ग्रामीणों ने किया जाम सडक जाम कर रहे ग्रामीण से वार्तालाप करने पहुंचे बालुमाथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान

*सडक़ दुर्घटना मे हाइवा चालक के मृत्यु होने पर ग्रामीणों ने किया जाम*

*👉सडक जाम कर रहे ग्रामीण से वार्तालाप करने पहुंचे बालुमाथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालुमाथ प्रखण्ड के चितरपुर के समीप सड़क दुर्घटना मे संतोष कंट्रकशन के हाइवा चालक के मृत्यु हो जो बारियातु प्रखंड क्षेत्र के इटके ग्राम निवासी था
जिससे कारण स्थानीय ग्रामीणों ने मुवावजा को लेकर सड़क जाम कर दिया उग्र ग्रामिणो को घटना
स्थल पहुंच कर बालुमाथ JMM प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खान पहुच कर सरकार द्वारा उचित मुवाबजा दिलाने का बात कर ग्रामीण से सड़क जाम से मुक्त कराया
मौके मे बालूमाथ पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और बालूमाथ अंचलाधिकारी अफताब आलम पहुचे और पीडित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत सहयोग राशी दिए गया वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष बालूमाथ
पीडित परीवारों को सरकारी मुआवजा के तहत मृतक के परिजनों को 100000 दिलाने के लिए कंफर्म किए

Related Post