Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

पोटका प्रखंड के हाता के सामने तेताला स्थित रेस्टोरेंट्स इंपीरियल में शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन

-पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ प्रखंड स्थित अन्य विद्यालय के शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, एवं सामुदायिक शिक्षकों को हता तेंतला इंपीरियल रेस्टोरेंट में मुख्य अतिथि पोटका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती अनीता सिन्हा व विशिष्ट अतिथि पोटका बीपीओ विशेश्वर नंदी के गरिमामय उपस्थितिमें सम्मानित किया गया। जिसमें जिले में सम्मानित उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी , सहायक शिक्षक राजीव कुमार सिंह ,अमल दीक्षित ,विश्वजीत सरदार ,राजेंद्र सिंह मुंडा, दशमत मुर्मू ,निरंजन सरदार, सामुदायिक शिक्षक (भाषा शिक्षा केंद्र ) चंदना मंडल (बंगला), मानसिंह सरदार (भूमिज), मोहित टुडू ( संथाली), अमित कुमार (शतरंज) , चंद्रकला मुंडा (महिला फुटबॉल प्रशिक्षक)के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा देने वाले अन्य विद्यालय के शिक्षकों रमेश प्रसाद वर्मा, मुकेश कुमार, असदुद्दीज्जमां ,शंकर मंडल, संजय कुमार, अशोक सिंह, दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह ,बब्बन सिंह, रुद्र प्रताप सीट, एस एन सिंह, अरिंदम मंडल, सत्यदेव प्रसाद, सुदीप सरकार, जवाहर प्रसाद, बैजनाथ मुर्मू, मनोज कुमार ,के साथ-साथ सेवानिवृत्त शिक्षक “जो की अभी भी वैकल्पिक रूप से शिक्षा के विकास के क्षेत्र में जुड़े हैं” जयहरी सिंह मुंडा, शिवजन सरदार ,विज़न सरदार शंकर चंद्र गोप, आशुतोष मंडल, दरोगा सरदार, रंजीत सरदार ,को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सबों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के इस कदम को सहारा एवं विद्यालय को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की इच्छा जताई। मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पोटका के श्रीमती अनीता सिन्हा ने विद्यालय के विकास पर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी के कार्यपालक पर चर्चा करते हुए उन्हें प्रशंसा किया ।

Related Post