Sun. Sep 8th, 2024

बिजली नहीं पहुंचने से ढिबरी युग में जी रहे हैं महुआटाड़ तिलैयादामर के ग्रामीण कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान व गांव के ग्रामीणों ने की उपायुक्त से गांव में बिजली पहुंचाने की मांग 

 

 

बिजली नहीं पहुंचने से ढिबरी युग में जी रहे हैं महुआटाड़ तिलैयादामर के ग्रामीण

 

कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान व गांव के ग्रामीणों ने की उपायुक्त से गांव में बिजली पहुंचाने की मांग

 

चंदवा। चकला पंचायत के ग्राम ग्राम महुआटाड़ और तिलैयादामर गांव में आजतक बिजली नहीं पहुंच पाई, आजादी के बाद भी यहां के ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, ग्रामीण सुदेश गंझु, गोबिंद गंझु, बुधन गंझु, कलावती देवी, उर्मीला देवी, बिलैशर गंझु, अर्जुन गंझु, ठुपी देवी, सरहुलिया देवी, भजु गंझु, सुरेश गंझु, सरस्वती देवी, केश्वर गंझु, छतीस गंझु, दिनेश गंझु, सुगन गंझु, नकुल गंझु, उमेश गंझु, सोमरी देवी, पार्वती देवी, सरोज देवी, अंजली देवी, सुगन गंझु, अरूण गंझु सरीता देवी, रमेश गंझु, राजमन गंझु, किनु गंझु व अन्य ने बताया कि देश की आजादी मिले कई दसक हो गया है लेकिन आजतक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है, इस गांव टोले में करीब दस घर यादव जाति एवं तीन सौ से अधिक अनुसूचित जाति के कुल परिवार चार सौ निवास करते हैं, बिजली को लेकर हम सभी ग्रामीण कई बार संबंधित कार्यालय का चक्कर लगा थक चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग का नजर इस ओर नहीं है, इस इलाके में हांथी लगातार विचरण कर रहे हैं अंधेरा होने के कारण परेशानी हो रही है, बच्चों का पठन पाठन बुरी तरह प्रभावित है, खेतों में लगे फसल का भी पटवन किसान नहीं कर पा रहे हैं जबकि इस गांव के किसान खेती पर ही आश्रित हैं, यह पिछड़ा हुआ ईलाका है, आवागमन के लिए भी सीधी सड़क नहीं है, चंदवा शहर अस्पताल जाने के लिए बालुमाथ होकर रास्ता तय करना पड़ता है, इससे प्रखंड मुख्यालय जाने में घंटो लग जाती है, देर लगने के कारण मरीजों को परेशानी होती है, यहां लोगों का मुख्य पेशा दतवन, पत्ता, झाड़ु, अंवला, खुखड़ी, मशरूम बेचकर अपनी परिवार का भरण पोषण करते हैं, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर सीघ्र ही उपायुक्त अबु इमरान व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related Post