पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी में पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों, वर्तमान कार्यरत शिक्षकों के सम्मान में वर्ग 9,10, 11 एवं 12 के छात्र – छात्राओं व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया वही शिक्षक एवं समिति के द्वारा मैट्रिक तथा इंटर के संकाय- कला एवं वाणिज्य में प्रथम तीन टॉपर पल्लवी दास , अर्चना दास ,पायल मंडल, राकेश सरदार ,शशि कपूर महाकुंड़, श्याम हंसदा, कारण सरदार ,सुभद्रा सरदार, एवं शिला मुंडा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय कि नींव खड़ा करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा, शिवजन सरदार एवं स्वर्गीय वनमाली सरदार के धर्म पत्नी शुशिला सरदार को शोल ओड़ा कर सम्मानित किया गया। छात्र- छात्राओं ने उपस्थित सभी शिक्षकों को उपहार दे कर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया साथ ही जीवन में परिश्रम कर बेहतर मुकाम पाने का संकल्प लिया। सभा में अखिल झारखंड किसान समिति पोटका के कार्तिक सरदार व धनपति मंडल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल पोद्दार को विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन एवं अनुशासन के लिए शोल ओड़ा कर सम्मानित किया। छात्र -छात्राओं एवं उज्जवल कुमार मंडल,शिवजन सरदार, रंजीत सरदार , मुकेश कुमार ने एक स्वर में अपना -अपना विचार रखते हुए कहे कि जीवन रूपी सागर से पार पाने के लिए शिक्षक के बताए रास्ते पर चले