लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के शिशी गांव में सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने एक ऑटो में आग लगा दी। ऑटो शिशी गांव निवासी उपेंद्र प्रजापति की बताई जा रही है। इस संबंध में ऑटो मालिक ने सदर थाने में आवेदन देकर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित उपेंद्र प्रजापति ने बताया कि सोमवार की देर रात किसी ने घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगा दी। जिससे ऑटो जल कर राख हो गया। हालांकि हमने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ऑटो पूरी तरह जल चुका था। आग किसने लगाई यह पता नहीं चल पाया है। जबकि गांव में मेरी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है।
पीड़िता ने बताया कि इस ऑटो की मदद से परिवार का भरण-पोषण होता था। इस घटना के बाद अब मेरे सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।

