आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को भाकपा माले सतबरवा कमेटी का सम्मेलन ग्राम बोहिता में सम्मेल संपन्न किया गया इस सम्मेलन का मुख्य रूप से पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य कामरेड शिव कुमार पासवान उपस्थित थे श्री पासवान ने कहा कि केंद्र की जुमलेबाज सरकार बिफल के रूप में हुआ है उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन र हैं इस सरकार के तानाशाही रवैया के कारण छ सौकिसानों की शहादत हो गया लेकिन इस निकम्मी जुमलेबाज सरकार के कानों में जू तक नहीं रहेगा इस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई चरम सीमा पार कर गई है इन्होंने कहा कि भाकपा माले ही एक ऐसी पार्टी है जो तमाम सवालों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन कर रही है उपस्थित तमाम नेता कार्यकर्ताओं से अपील किया की बढ़-चढ़कर आंदोलन व पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत है सम्मेलन को शुरू करने से पहले आंदोलनरत किसानों की शहादत एवं पार्टी के तमाम शहीद साथियों को याद में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस सम्मेलन में 7 सदस्य प्रखंड कमेटी का गठन किया गया जिसका सर्व समिति से कमेशसिंह चेरो को सचिव चुना गया कमेश सिंह चेरों ने कहा की हमें जो जिम वारी मिला है उससे भरपूर आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार वादा से मुकर रही है बेरोजगारों में गुस्सा जबरदस्त है जिस प्रकार से रघुवर सरकार की सबक सिखाया गया है आने वाले दिनों में उसी तरह हेमंत सरकार को भी भुगतना पड़ेगा इस कमेटी में रहीस अंसारी खलील अंसारी रामनाथ सिंह राजेंद्र सिंह अख्तर अंसारी हकीक अंसारी प्रखंड कमेटी सदस्य चुने गए इसके अलावा इस सम्मेलन में अपनी बातों को रखने वाले कू दुस अंसारी भीम सिंह सूबेदार मोची फूलमती देवी अब अकल्लू सिंह सहित कई साथियों ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बातों को रखा

