Sun. Sep 8th, 2024

बिजली की समस्या को लेकर *झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरि* पहुंचे और ग्रामीणों के बीच।

बिजली की समस्या को लेकर *झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरि* पहुंचे और ग्रामीणों के बीच।

चंदवा प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत बरवाटोली के राजस्व ग्राम *चिलदरी में आजादी के 75वर्ष बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाई है।10 वर्ष पूर्व इस गांव में बिजली के खंभे लगाए गए थे परंतु किसी कारणवश तार एवं ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए। जिस कारण चिलदारी के साथ साथ नेवराखांड,बेलटांड एवं जवाखांड आदि टोलो में आधुनिकता के इस युग में आज भी यहां के लगभग 40 आदिवासी गरीब परिवार अंधेरे में जीने को विवश है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जब स्कूल बंद हो गए तब मोबाइल से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था परंतु यहां बिजली नहीं होने के कारण पिछले डेढ़ सालों से बच्चों की पढ़ाई भी बंद है। वर्तमान में जन वितरण प्रणाली में भी मात्र 1 लीटर केरोसिन तेल दिया जाता है, जिससे ना घर में रोशनी हो पा रही है और ना ही खेतों में पटवन हो पा रही है। यहां के ग्रामीणों के जीने का एकमात्र सहारा खेती ही है। *मामले की जानकारी मिलने के पश्चात झामुमो युवा नेता श्री शुभम गिरी चिलदरी ग्राम के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे श्री गिरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवम कहा कि जल्द ही बिजली की समस्या को लेकर लातेहार जिले के उपायुक्त श्री अबू इमरान जी और लातेहार विधानसभा के विधायक श्री बैजनाथ राम जी से की जाएगी।* ज्ञात हो कि अभी पूरे राज्य में बिजली विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है परंतु बिजली विभाग की उदासीनता के कारण अभी भी बहुत से ग्रामीण क्षेत्र बिजली से वंचित है। विभाग के अधिकारी सिर्फ आसान क्षेत्रों में ही बिजली का कार्य करा कर कागजों में कार्य पूर्ण होने का दावा कर रहे हैं। *मौके पर गांव के ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से यह गुहार लगाया कि अब उनके अंधकार में जीवन में बिजली की रोशनी दी जाए ताकि उनके आने वाले भविष्य में उजाला हो।* इस मौके पर ग्रामीणों में मुख्य रूप से निस्तार सुरीन, सुशील बागे, बिमल बागे, ऐनोन बागे,मेरी बागे,नूतन टोपनो, सुशांति बागे,सरोज बागे, नरमी बागे, मतियास बागे इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post