Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोल मे तार लगाने की मांग को लेकर बालुमाथ गालिब कांलोनी के उपभोक्ताओं द्वारा कार्यपालक अभियंता को दिया आवेदन

*पोल मे तार लगाने की मांग को लेकर बालुमाथ गालिब कांलोनी के उपभोक्ताओं द्वारा कार्यपालक अभियंता को दिया आवेदन*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

*पतले तार के सहयोग से 100,से 200 मीटर दुरी तक उपभोक्ता घरों तक ले जा रहे बिजली*

 

बालुमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थिति गालिब कांलोनी फुलसु मोहल्ले मे लगभग 30,40बिजली उपभोक्ताओं के घरों मे तो बिजली है मगर उपभोक्ताओं द्बारा खुद से तार खरीद कर 100.मीटर से 200 मीटर तक ले जाकर पतली तारो की सहयोग से बिजली जलाने के लिए मजबूर है तार के कारणवश हमेशा छोटे बड़े दुर्घटना घटती रहती है इसकी शिकायत

ग्रामीण ने जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली विभाग के लोगों को बहुत बार जानकारी दे चुके है मगर अभी तक कोइ फायदा नहीं मिल रहा मोहल्ले मे विभाग द्वारा पोल तो बहुत पहले लगाया गया है पर उसमें बिजली के तार नहीं लगाना विभागीय लापरवाही है जिस मोहल्ले की बात है वहां हरिजन और मुस्लिम परिवार रहते है आज दिनांक 5/9/21 को गालिब कांलोनी के ग्रामीणों ने समाज सेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी नरेश लोहरा के साथ बैठक कर विभाग के कार्यपालक अभियंता को के नाम पर आवेदन देकर मोहल्ले मे जल्द से जल्द तार लगवाने के लिए आवेदन भेजा गया और इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त लातेहार को भी दिया जा रहा है बैठक मे नूर अंसारी, हाजी इस्तेयाक गुड्डू भाई,अब्बास,मिकैल सेराज शमद ,वसीम जगनी देवी, कारू भुइयां गुड्डू भुइँया टिपु खान समेत 50 लोग मौजूद थे

Related Post