महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय में पिछले लगभग छः माह से आधार कार्ड बनाने का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। आधार कार्ड सुधार व नहीं बनने को लेकर महुआडांड़ वासियों को झारखंड सीमा पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के कुसमी में जाकर नया आधार कार्ड बनाने के साथ नाम सुधार और पता आदि सुधार का कार्य कराने जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को खर्च के साथ समय की बरबादी हो रही है। ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त से महुआडांड़ में आधार कार्ड केंद्र फिर चालू की मांग की गई है।बताते चलें कि महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय पिछले साल आधार कार्ड बनाने की मशीन चोरी हो गई थी। जिससे लेकर महुआडांड़ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था।
इस संबंध में एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने बताया कि नये बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द ही बहाल की जाए।जितना जल्द हो सके नया मशीन लगाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।