Sun. Sep 8th, 2024

शिक्षक दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कालेज महुआडांड़ में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन

संत जेवियर्स कालेज महुआडांड़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ फा.एम के जोश थे। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान गा कर एवं पुष्पगुच्छ देकर प्राचार्य एवं शिक्षकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णण के फ़ोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। कालेज के प्राध्यापक रोनित मार्शल खाखा ने अपने संदेश में छात्र जीवन में शिक्षकों के महत्व एवं विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्ती भूमिका पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। अपने संदेश में कालेज के प्राचार्य डा. एम के जोश ने कालेज द्वारा उंचे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिए जाने एवं विद्यार्थियों को इससे अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। इस संक्षिप्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट्स काउंसिल के सदस्य कुसुम, गुलशन, अविनाश, संगीता, जेम्स, जेवियर, अमित, ओज, शिल्पी एवं सभी सेमेस्टर के छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ संजय बाड़ा, सि.कैसलिन, फादर जॉन, फादर साइमन, प्रो.अनिल, प्रो.रवि आदि उपस्थित थे।

Related Post