श्री रानी सती सत्संग समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमारी समिति हर साल भादी मावस के उपलक्ष में झुंझुनूं धाम जाती है इस साल भादों अमावस्या के अवसर परश्री रानी सती धाम झुंझुनू के रवाना हुई पिछले 22 साल से समिति के सदस्य लगातार जाते रहे आदि महोत्सव के उपलक्ष में
वहां समिति के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन है इसके बाद समिति के सदस्य खाटू धाम जीण माता सालासर के बालाजी
केड सती श्रीमाधोपुर दो जाति बालाजी होते हुए वापस 5 तारीख को टाटानगर आएगी
धाम में समिति के अनिल कुमार अग्रवाल राजेश अग्रवाल अजय अग्रवाल पारस अग्रवाल राजीव केडिया दिलीप केडिया बैजनाथ शर्मा मनोज शर्मा विनोद गर्ग विनोद अग्रवाल अरुण अग्रवाल दिनेश अग्रवाल अवतार सिंह गोविंद भारद्वाज राजेश कसेरा संजय अग्रवाल दिलीप अग्रवाल कमल अग्रवाल मनीष केडिया इत्यादि सदस्य झुंझुनू धाम गए दादी के दर्शन और भजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपरोक्त जानकारी श्री रानी सती सत्संग समिति के प्रदेश प्रभारी गोविंद भारद्वाज ने दी