Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

श्री रानी सती सत्संग समिति जुगसलाई जमशेदपुर के 20 सदस्यों का दल आज सुबह रांची एयरपोर्ट से दिल्ली होते हुए श्री रानी सती दादी के झुंझुनू धाम के लिए रवाना हुआ

श्री रानी सती सत्संग समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमारी समिति हर साल भादी मावस के उपलक्ष में झुंझुनूं धाम जाती है इस साल भादों अमावस्या के अवसर परश्री रानी सती धाम झुंझुनू के रवाना हुई पिछले 22 साल से समिति के सदस्य लगातार जाते रहे आदि महोत्सव के उपलक्ष में

वहां समिति के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन है इसके बाद समिति के सदस्य खाटू धाम जीण माता सालासर के बालाजी

केड सती श्रीमाधोपुर दो जाति बालाजी होते हुए वापस 5 तारीख को टाटानगर आएगी

धाम में समिति के अनिल कुमार अग्रवाल राजेश अग्रवाल अजय अग्रवाल पारस अग्रवाल राजीव केडिया दिलीप केडिया बैजनाथ शर्मा मनोज शर्मा विनोद गर्ग विनोद अग्रवाल अरुण अग्रवाल दिनेश अग्रवाल अवतार सिंह गोविंद भारद्वाज राजेश कसेरा संजय अग्रवाल दिलीप अग्रवाल कमल अग्रवाल मनीष केडिया इत्यादि सदस्य झुंझुनू धाम गए दादी के दर्शन और भजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपरोक्त जानकारी श्री रानी सती सत्संग समिति के प्रदेश प्रभारी गोविंद भारद्वाज ने दी

Related Post