प्रखंड के नए बीडीओ अमरेन्दर डांग ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान बीडीओ सह सीओ शंम्भु राम से पदभार लिया। इस दौरान नए बीडीओ का निवर्तमान बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नए बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी। नए बीडीओ श्री डांग ने कहा कि प्रखंड का चहुमुंखी विकास करना ही मेरा मकसद है। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मौके पर अंचल निरिक्षक राजेन्द्र यादव सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।