राउरकेला से एक युवक लेकर वहां पहुंचा था, हटिया में रेल पुलिस द्वारा तालाशी के दौरान वहां से युवक भाग गया था
टोरी आरपीएफ ने एक यात्री ट्रेन से लावारिस बैग में पड़े 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरपीएफ को सूचना मिली कि संबलपुर-बनारस स्पेशल ट्रेन में लावारिस हालत में दो बैग पड़े हैं।
सूचना के बाद इंसपेक्टर केएन तिवारी के दिशा-निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी शिवजी राय, आरक्षी अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार और अन्य की टीम ने ट्रेन के टोरी पहुंचने पर लावारिस बैग को उतरवाया।
पोस्ट पर बैग खोलने के दौरान ज्ञात हुआ कि उसमे मादक पदार्थ गांजा है। जिसे लेकर राउरकेला से एक युवक वहां पहुंचा था। हटिया में रेल पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान वहां से भाग गया।
टोरी आरपीएफ इंचार्ज इंसपेक्टर केएन तिवारी ने बताया कि बरामद गांजा को नारकोटिक्स विभाग अथवा जीआरपी बरकाकाना को सुपुर्द किया जाएगा।