नेतरहाट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन –
स्वैच्छिक समाजसेवी संगठन ‘वर्क एज ह्यूमन – वाह’ के द्वारा आज नेतरहाट विद्यालय परिसर स्थित मैदान संख्या – 5 के निकट शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाजार परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में श्री कृष्ण राधा की प्रतिमा का पूजन कर भजन संध्या एवं श्री राधा कृष्ण बाल छवि प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। नेतरहाट आवासीय विद्यालय परिवार जंगल वारफेयर स्कूल परिवार एवं पठार के विभिन्न ग्रामीण परिवारों के काफी बच्चे मनोहारी दिव्य रूप धारण कर मंच पर अवतरित हुए। सभी बच्चे चितचोर, माखन चोर कन्हैया एवं मां राधा के रूप में सजे धजे अलौकिक दृश्य उपस्थित कर सभी दर्शकों का मन मोह रहे थे।
भजन गायन मंडली का नेतृत्व करते हुए डॉ. शिशिर सौरभ जी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। तबले पर उनका साथ श्री दिवाकर मिश्र जी ने दिया एवं नाल पर श्री आदर्श जी ने। श्री अंशुमान जी ने अपने सुरीले कंठ से भजनों की प्रस्तुति दे दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
कई राधा रूप बालिकाओं ने गायन एवं नृत्य की अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की भरपूर वाहवाही ली। इस पूरे कार्यक्रम में नेतरहाट विद्यालय प्राचार्य डॉ संतोष कुमार जी अपनी उपस्थिति से सबका उत्साह वर्धन करते रहे। सभी प्रतिभागियों को आयोजक संस्था के प्रधान संरक्षक प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह संस्थापक सचिव श्री रवि प्रकाश सिंह एवं सह सचिव श्री राजेश चंद्र गुप्ता जी के द्वारा विजेता पदक प्रदान किया गया। प्रतिभागियों एवं उनके माता पिता में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सभी ने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग आयोजकों के समक्ष रखी। निश्चित रूप से ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बाल प्रतिभा का विकास संभव होता है। प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में आयोजक संस्था ‘वाह’ के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए प्रधान संरक्षक होने के नाते भविष्य में भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम संचालन श्री राजेश चंद्र गुप्ता जी ने किया। विद्यालय केयरटेकर श्री संजय, श्री शशि भूषण तिवारी एवं अन्य कई कर्मियों ने, दुर्गा मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों के प्रति श्री रवि प्रकाश जी ने आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस आयोजन में कोरोनावायरस से सुरक्षा के मानदंडों का पालन किया गया।