Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

महुआडांड़ वन के वेलवार जंगल में दिखा तेदूवा । जिससे वन कर्मी काफी खुश है।

महुआडांड़ वन के वेलवार जंगल में दिखा तेदूवा । जिससे वन कर्मी काफी खुश है।

इस संबंध में वन पाल अजय टोप्पो ने बताया कि महुआडांड़ वन क्षेत्र में एटीसीए के निर्देश अनुसार सभी वनों के बीच में ट्रैप कैमरा लगाया जाना है।

शहजाद आलम की रिपोर्ट महुआडांड़

 

 

निर्देश पर अमल करते हुए सभी वन क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है। जिसके तहत ग्राम वेलवार जंगल में एक तेंदुआ देखा गया है ।

Related Post