Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बिग ब्रेकिंग लोहरदगा हिंडाल्को कंपनी में चलने वाली रोपवे( ट्रॉली) जो कि बगडु से लोहरदगा बॉक्साइट लाती है, वह आज बमनडीहा (बमनडीहा, कुटूमु) के सीमाना क्षेत्र में खेतों में लगभग 10 से 12 ट्रॉली गिर गई है

*बिग ब्रेकिंग लोहरदगा हिंडाल्को कंपनी में चलने वाली रोपवे( ट्रॉली) जो कि बगडु से लोहरदगा बॉक्साइट लाती है, वह आज बमनडीहा (बमनडीहा, कुटूमु) के सीमाना क्षेत्र में खेतों में लगभग 10 से 12 ट्रॉली गिर गई है ,हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, किंतु किसानों की हजारो रुपए की फसल बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है, आए दिन हिंडाल्को की ट्रॉली गिरती रहती है, जिससे एक बच्चे की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है, ग्रामीणों का कहना है हिंडाल्को अविलंब इस ट्रॉली का परिचालन बंद करें और ट्रॉली की जगह ट्रकों का परिचालन शुरू करें, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके और ग्रामीणों की खेती का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हिंडाल्को कंपनी करें*

Related Post