Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

हजारीबाग स्वर्ण जयंती पार्क में दहेज़ मुक्त झारखंड संस्था की ओर से बैठक आयोजित की गई । 

आज दिनांक 29.08.2021 को स्थान स्वर्ण जयंती पार्क में दहेज़ मुक्त झारखंड संस्था की ओर से बैठक आयोजित की गई ।

गुलब्शा प्रवीण ग्राम चोली उलाटू की रहने वाली है इनकी शादी ग्राम एशरी के रहने वाले तोहिद आलम के साथ हुई थी । दोनो में आपसी घरेलू विवाद के कारण अनबन हो गई थी । जब यह मामला दहेज़ मुक्त झारखंड संस्था में आया तो दोनो को बैठक कर बात की गई । और दोनो ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया। संस्था की ओर से बेटी को पति के साथ विदा किया गया। तोहिद ने अपनी पत्नी और बच्चे को उपहार देकर सम्मानित किया। संस्था की ओर से संस्था की प्रदेश महासचिव पूजा कुमारी ,लीलावती देवी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष एवं दहेज मुक्त संस्था की सदस्य श्रीमती रेखा देवी उपस्थित थीं।

Related Post