Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा: आवेशित पत्रकारिता न करें इससे पत्रकारिता व समाज दोनों प्रभावित होता है। हमें सभी विषयों को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए। सकारात्मक पत्रकारिता से समाज का कल्याण होता है । जसप्रीत सिंह रूबी

आवेशित पत्रकारिता ना करें जसप्रीत

पत्रकार हित में किया गया बैठक

  • चंदवा: आवेशित पत्रकारिता न करें इससे पत्रकारिता व समाज दोनों प्रभावित होता है। हमें सभी विषयों को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए। सकारात्मक पत्रकारिता से समाज का कल्याण होता है । उक्त बातें एआईएसएम के प्रमंडलीय प्रभारी व वरीय पत्रकार जसप्रीत सिंह रूबी ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम की शुरुआत करोना काल में शहीद हुए पत्रकारों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देकर किया गया। तत्पश्चात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोशन गुप्ता महासचिव मनोज दत्त देव प्रमंडलीय सचिव अजय कु सिन्हा व वरिष्ठ पत्रकार जसप्रीत सिंह रूबीजसप्रीत सिंह रूबी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं व अनुभव को साझा किया। मौके पर जिलाध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता ने सकारात्मक व साक्ष्य के आधार पर पत्रकारिता करने को बल दिया। उन्होंने कहा कि आपके पत्रकारिता से अगर आम जनता की समस्याओं का समाधान हो जाता है तो आपकी पत्रकारिता सफल हो जाती है। मीडिया आईना के समान है हमें दिखाना है हम अच्छी चीजों को भी दिखाते हैं तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी सामने लाकर उसे दूर करते हैं। इधर जिला महासचिव मनोज दत देव ने पत्रकारों को विवाद से बचने का सलाह दिया। इधर वरीय पत्रकार अजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को एकजुट होकर रहने का सलाह दिया कार्यक्रम में बब्लू खान में  ने कहा अगर पत्रकार दिल से लिखे  तो समाज को एक नई दिशा और उनकी आवाज बन जाएं पत्रकार की कलम में ओ ताकत हैं कि  क्रांति ला दे  पत्रकार देश का चौथ स्तंभ हैं और और ओ पारदर्शी है अब समय आ गया है की पत्रकार अपनी एक जुटता दिखाए आए दिन पत्रकारों  पर हमला बेहद ही चिंताजनक है    राहुल कुमार पांडे, विवेकानंद, अजीत कुमार ,दीपक मिश्रा, मुबारक आलम राजीव वोहरा मुमताज खान टीपू खान, राजेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद शाहिद समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Post