*कोविड-19 तीसरे लहर को लेकर हुए गारू प्रखंड कार्यालय में बैठक*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
कोरोनावायरस के तीसरे लहर के मद्देनजर गारू प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड कार्यालय में की अहम बैठक, जिसमें संबंधित कमेटी के अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में महामारी से बचाव के लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने कहा की वायरस के तीसरे वेब को लापरवाही के साथ नहीं ले। कोरोनावायरस के तीसरे लहर खासकर बच्चों पर प्रभाव डालेगी। इसलिए लोगों को जागरूक रहना ही होगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो, गारू थाना स्टॉफ, प्रखंड आपूर्ति पदाअधिकारी अनुज शरण, सीडीपीओ वह अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

