Sat. Jul 27th, 2024

विख्यात युवा भजन गायक स्व. अभिषेक खीरवाल की स्मृति में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संगठन विस्तार के क्रम में जुगसलाई शाखा का गठन किया गया। जुगसलाई के प्रभारी मुकेश कुमार मित्तल एवं सह प्रभारी शंकर लाल मित्तल ने युवा लोचन मेंगोतिया को जुगसलाई का संयोजक  मनोनीत किया है़। उनके साथ सह संयोजक के रुप में नया बाजार के मुकेश मित्तल एवं सदस्य के रुप में मनोज पुरीया, उमेश खीरवाल, बासु गढ़वाल, रोहित काबरा, गौरव गोयल, मुकेश सिंगोदिया, सीताराम अग्रवाल, ऋतिक खीरवाल को मनोनीत किया गया है़। जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने नवमनोनीत संयोजक एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए भव्य अग्रसेन जयंती समारोह के आयोजन में उनकी सहभागिता का आह्वान किया। नवमनोनीत शाखा संयोजक लोचन मेंगोतिया ने बताया कि जुगसलाई में श्री राजस्थान शिव मंदिर सभागार में दिनांक 4 अक्टूबर सोमवार को श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन जयंती के अवसर पर जुगसलाई में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पहली प्रतियोगिता होगी – चुनावी घोषणा पत्र तैयार करना, जिसमें दो आयुवर्ग के लोग भाग ले सकते हैं क) कक्षा 8 से 12 तक एवं ख) 17 वर्ष से ऊपर कोई भी , उपरोक्त प्रतियोगिता में अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के एजेंडे को तैयार करना है़ कि यदि आप जनप्रतिनिधि बने तो क्षेत्र के विकास के लिए आपकी प्राथमिकता क्या होगी। प्रतिभागी को अपने घर से सुंदर तरीके से चुनावी घोषणा पत्र तैयार करके लाना है़। उपरोक्त घोषणा पत्र पर प्रतिभागी को 5 मिनट माईक पर बोलना है़।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन मुद्दा, लेखन शैली, क्रिएटिव प्रजेंटेशन, वक्तव्य शैली, समय सीमा इत्यादि के आधार पर किया जाएगा। इस अभिनव प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे कमल किशोर अग्रवाल, प्रकाश जोशी एवं श्री अनिल मोदी। उपरोक्त प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती बिंदिया गढ़वाल एवं श्रीमती अर्चना गुप्ता हैं। प्रतिभागी आयोजन के 7 दिन पूर्व अपना नामांकन करा लें। दूसरी भजन प्रतियोगिता (एकल) आयोजित की जा रही है़। यह प्रतियोगिता कोरोना में दिवंगत हुए विख्यात युवा भजन गायक स्व. अभिषेक खीरवाल की स्मृति में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है़। भजन गाने की समय सीमा अधिकतम 8 मिनट होगी। म्यूजिक सिस्टम वाद्ययंत्र की व्यवस्था सम्मेलन द्वारा की जाएगी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक भजन गायक अनुभव अग्रवाल एवं उनके सहयोगी होंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता के संयोजक अरुण अग्रवाल एवं CA अमित खीरवाल हैं। दोनों प्रतियोगिताओं में मारवाड़ी एवं अग्रवाल समाज के हर वर्ग आमंत्रित हैं अग्रवाल, खंडेलवाल, ब्राह्मण, माहेश्वरी, मनिहार, नाई, जाट, यूपी अग्रवाल, पंजाबी अथवा छत्तीसगढ़ अग्रवाल, अग्रहरी।

Related Post