Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

आम्रपाली परियोजना से 84 करोड़ रुपए का कोयला गायब CCL के इन अधिकारियों पर कोयला गायब करने का आरोप

*आम्रपाली परियोजना से 84 करोड़ रुपए का कोयला गायब*

 

*CCL के इन अधिकारियों पर कोयला गायब करने का आरोप*

 

आम्रपाली परियोजना से 8 लाख 75 हजार 774 मिट्रिक कोयला गायब हो गया है। बता दें कि कोयले की कीमत करीब 84 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में सीसीएल आम्रपाली परियोजना के अधिकारियों पर कोयले को गायब और चोरी करने का आरोप लगा है। सीसीएल के 7 अधिकारियों पर रांची के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है। फर्जी दस्तावेज बनाकर अधिकारियों ने करीब 9 लाख टन कोयला उड़ा दिया। मेसर्स एमपीएल, एमआईपीएल जीसीएल (जेबी) कोलकाता के सभी निर्देशक हैं. मेसर्स एएमपीएल जीसीएल (जेवी) कोलकाता पर भी मामला दर्ज किया गया।

 

अम्रपाली परियोजना के परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार शर्मा आम्रपाली परियोजना के प्रबंधक शंभू कुमार झा, आम्रपाली और मगध एरिया के सीनियर मैनेजर सर्वेयर उमेश कुमार सिंह, सीनियर अधिकारी सर्वेयर पंकज कुमार झा, मुख्य प्रबंधक खनन मगध अम्रपाली निहार रंजन साव पर मामला दर्ज किया गया है।

 

सीसीएल अधिकारियों और कोयला उड़ाने वाले आरोपी बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों में खलबली मच गई है। सीसीएल की चतरा स्थित परियोजनाओं में उच्च स्तरीय जांच की गई तो अरबों रुपए का कोयला घोटाला सामने आ सकता है। झारखंड प्रदेश के चतरा जिला में सीसीएल की अम्रपाली प्रोजेक्ट।

Related Post