महुआडांड शहरी क्षेत्र के आजाद बस्ती मे 14 वित्त से बने सोलर सिस्टम से चलने वाले पानी टंकी मे लोग खुद नल लगाकर पाईप के माध्यम से अपने घरो तक पानी ले जा रहे है। जिससे बस्ती के अन्य लोगो को पीने के पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पानी भरने को लेकर आपसी टकराव की भी स्तिथि बनी रहती है। इस संबंध मे बस्ती के जमशेद खान ने बताया कि बस्ती मे लगभग 30 घर है,एक ही चापाकल पर सभी निर्भर रहते है,दो साल पहले चापाकल मे सोलर से चलने वाला पानी टंकी लगाया गया है, उस समय कुल चार नल लगे हुए थे। पुर्व मे स्थिति ठीक थी, सभी नियमित रूप से बर्तन, घड़ा एंव बाल्टी मे पानी भरकर ले जाते थे। लेकिन कुछ दिनो से लगभग दर्जनो लोग लोहे के पाईप मे छेद करके उसमे नल लगाकर पाईप के माध्यम से घरो तक पानी ले जा रहे है,वही वह पाईप नल मे पूरे दिन रात लगा रहता है, अन्य लोग बर्तन लेकर पानी भरने जाते है, तो नल से पाईप हटाने पर लड़ाई एंव गाली गलौज किया जाता है। कई बार मारपीट की नौबत आ जाती है। हमलोग चाहते है कि प्रशासन इस मामला मे संज्ञान ले इस पानी के दोहन को बन्द कराये।