बरवाडीह:-बरवाडीह के खुरा पंचायत के लंका में विद्युत के चपेट में आने से तीन जंगली नीलगाय की मौत की सूचना वही इसकी जानकारी ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम को दी गईं जिसके बाद अबतक वन विभाग मौके पर नही पहुँच पाया है।बताते चलें कि ग्यारह हजार तार जो काफी नीचे होने के कारण तीन नीलगाय उसके चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गई।