Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

नशेड़ी आदमी नशा का हालत में तलाब में घुस गया

Jamshedpur/potka– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत स्थित हल्दी पोखर बाजार के पोचा तलाब में फिर आज एक नशेड़ी आदमी नशा का हालत में तलाब में घुस गया वही देखते ही लोगों द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष देव पालीत को इसका सूचना दी सूचना पाते ही अध्यक्ष देव पलीत द्वारा कोवाली थाना को सूचना दिया गया जिससे प्रशासन की मदद और ग्रामीणों के सहयोग से आदमी को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया इसमें मुख्य रूप से हल्दीपोखर ओ पी हवलदार अल्बर्ट जी और पारस के द्वारा अपने जान को जखन में डालते हुए नशेड़ी आदमी को तालाब से बाहर सुरक्षित निकाला गया

Related Post