सरायकेला जिले के अंतर्गत तमोलिया पंचायत के वार्ड संख्या 7 के डोबो गांव में आईडब्ल्यूसी ऑफ जेस्ट ने मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पी 16 रोगियों का मोतियाबिंद सर्जरी नि:शुल्क निदान किया गया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका चौधरी ने 48 महिलाओं की सामान्य जांच की और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता पर बात की।
रोटेरियन नीता अग्रवाल द्वारा “एक चमक कम, चार कदम आगे” पर सकारात्मक स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता दी गई। ब्लड प्रेशर के साथ-साथ 100 लोगों का ब्लड शुगर रैंडम टेस्ट भी किया गया।
इस शिविर का आयोजन अध्यक्ष प्रीति खारा, कोषाध्यक्ष सोनल खारा, पूर्व अध्यक्ष नीता अग्रवाल, पीपी निशा गाड़िया, उपाध्यक्ष अनीता खेमका संपादक प्रीति गोयल द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, उपस्थित सदस्य दीपाली शाह और मीनू भाटिया थे।