Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

गारू में मोहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

*गारू में मोहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू

गारू थाना परिसर में मोहर्रम त्योहार को लेकर बीडीओ प्रताप टोप्पो एवं थाना प्रभारी रंजित कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैतक संपन्न हुआ। बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए त्योहार को शांति पूर्वक मनाना है।सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला संदेश को पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जायेगी। अफवाह फैलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर पुअनि कुमार अश्विनी,एएसआई सुबोध कुमार सिंह ,उपमुखिया निजामुद्दीन अंसारी,मिथलेश प्रसाद, उमाशंकर राम,अखिलेश यादव समेत गणमान्य उपस्थित थे।

Related Post