थाना क्षेत्र अंतर्गत हामी गांव में कुवाँ में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार की महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी ग्राम निवासी नरेंद्र बड़ाइक(45) पिता स्व ललकु बड़ाइक की मृत्यु कुवाँ में गिरने से हो गई।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक नरेंद्र बड़ाईक मानसिक रूप से विक्षिप्त था इससे पूर्व भी दो बार कुंवे में कूदकर जान देने की कोशिश की थी वही मंगलवार को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक युवक की मृत्यु कुँवे में गिरने से हो गई है।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज़ दिया।

