Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

दुर्घटना में घायल युवक को दरोगा प्यारे हसन ने खुद पहुंचाया अस्पताल बचा जान रामगढ़

दुर्घटना में घायल युवक को दरोगा प्यारे हसन ने खुद पहुंचाया अस्पताल बचा जान

बरकाकाना:- वर्दी वालों को देखकर जहां लोगों के दिलों में कई तरह की विचार आने शुरू होने लगत हैं। वही वर्दी वाले मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना के शिकार युवक को अपने गाड़ी में उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया जाता है। तो इस घटना की क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशंसा की जाती है। कुछ इसी तरह का मामला बरकाकाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत ऊपर पोचरा में देखने को मिला। जहां ऑटो संख्या जीएच 0 2 बी d 8686 व बाइक संख्या जेएच 01एन 9482 के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में युवक का पैर टूट कर अलग होने से लोगों द्वारा उठाकर अस्पताल ले जाने का प्रयास नहीं किया जा रहा था। दुर्घटना की जानकारी गशती में तैनात प्रभारी प्यारे हसन को होते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को उठाकर अपने गाड़ी में ही लेकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अवर निरीक्षक प्यारे हसन द्वारा किए गए कार्यों का क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है जबकि कुछ लोगों द्वारा कहा गया पुलिस के सभी लोगों के द्वारा इसी तरह का व्यवहार पेश किया जाए तो लोग अपने इस परेशानी को लेकर पुलिस के पास जाने से भय महसूस नहीं करेंगे।

 

रिपोर्ट- बसंत कुमार, रामगढ़ ब्यूरो आरिफ कुरैशी

Related Post