Sun. Sep 8th, 2024

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक।

अवैध खनन पर सख्ती से लगाए लगाम–उपायुक्त

जिला ब्यूरो आज कुरैशी की रिपोर्ट रामगढ़

रामगढ़। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के तहत की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के पूर्व की बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिमाह 25 तारीख तक अवैध खनन संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक की अवधि तक बालू उठाव पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों से अवैध रूप से बालू उठाव करने से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं इस पर विशेष ध्यान देने एवं कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। इस संबंध में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने एवं अवैध खनन से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने दामोदर नदी के आसपास स्थित क्षेत्रों से संबंधित अंचल अधिकारियों को विशेष रुप से औचक निरीक्षण करने एवं अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले के कई क्षेत्र जहां अवैध रूप से माइनिंग का कार्य चल रहा है पर चर्चा करते हुए उन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को जिले में स्थित सभी वैद्य ईटभट्टो, कारखानों, क्रेशर आदि की सूची सभी अंचल कार्यालयों, थानों आदि में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को सूची में जिनका नाम नहीं है उन्हें अवैध मानते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सीसीएल के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध माइनिंग पर विशेष ध्यान देने एवं इससे संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिन खनन क्षेत्रों में वर्तमान में माइनिंग का कार्य पूरा हो गया है उन्हें त्वरित बंद करने का निर्देश दिया।प्रदूषण संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बैठक के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय के एएसओ को वैसे सभी कारखाने जो सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं एवं प्रदूषण फैला रहे हैं उन का औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षकों, थाना प्रभारियों, सीसीएल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post