चर्चित दबंग विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज
दबंगई और रंगदारी को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एक और रंगदारी मांगने का मामला थाना में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता रियाज कुरैशी के आवेदन आवेदन पर धनबाद के बरोरा थाना में विधायक ढुल्लू महतो, रामेश्वर महतो, आनंद महतो सहित आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
बरोरा थाना की पुलिस ने विधायक ढुलू महतो, रामेश्वर महतो व आनद व 10 अज्ञात के खिलाफ रंगदारी व का मामला दर्ज किया है। सोनारडीह से शताब्दी तक रेल लाइन बिछाने का कार्य मे लगी एचसीपीएल और एमबीपीएल जेवी के अधीन कार्यरत मॉडर्न इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर रियाज कुरैशी के लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें रंगदारी को लेकर काम रोक देने का आरोप लगा है। बार बार काम रोके जाने को लेकर हाल पिछले दिनों रियाज ने विधायक के खिलाफ आरोप लगाते हुवे एसएसपी समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।