Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

पुलिस सुरक्षा के बीच चंदवा में आरओबी निर्माण के लिए मापी का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। अलौदिया के रैयतों ने जनहित को देखते हुए प्रशासन व एनएच से कार्य करने की मांग को समर्थन दिया

चंदवा में आरओबी निर्माण को लेकर दूसरे दिन जारी रहा मापी कार्य

 

मापी के लिए मिडिल पॉइंट को लेकर कई तरह की हुई चर्चा

 

चंदवा में आरओबी निर्माण को लेकर दूसरे दिन जारी रहा मापी कार्य

दीपक भगत/चंदवा:

 

पुलिस सुरक्षा के बीच चंदवा में आरओबी निर्माण के लिए मापी का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। अलौदिया के रैयतों ने जनहित को देखते हुए प्रशासन व एनएच से कार्य करने की मांग को समर्थन दिया हालांकि सोमवार को मुख्य शहर में हुई मापी और मिडिल प्वाईंट को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रहीं।

उनका कहना था कि पहले जो मापी हुई और वर्तमान में जो मापी की जा रही है। उसमें एकरूपता नहीं है। दूसरी बात कि सड़क अथवा पीसीसी ढलाई के बीच बिंदु को मिडिल प्वाईंट मानना उचित नहीं है।

 

 

 

मिडिल बिंदु के लिए नक्शे का सहारा लिया जाना चाहिए था। मापी करने पहुंची टीम ने इस बावत बताया कि आरओबी के मैप के हिसाब से मापी की जा रही है।

 

मापी करने पहुंची टीम में एनएच के जेई राकेश सुमन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जय ज्योति सामन्ता, चंदवा सीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, सीआई रमेश रविदास, राजस्व कर्मी अनिल होरो, चाल्र्स गिद्ध, अमीन अजय कुमार विश्वकर्मा, साबिर अंसारी, महावीर राम, कानूनगो उमेश्वर यादव, सकलदेव कुमार यादव, कमलेश कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन शर्मा, एसआई मुकेश चैधरी, मुनेश्वर प्रसाद समेत चंदवा पुलिस बल मौजूद थी।

Related Post