Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार. मंगलवार को कार्यालय दिवस के बावजूद शहर के मोंगर रोड स्थित मापतौल विभाग का कार्यालय बंद रहने के कारण कई दुकानदारों को बैंरंग लौटना पड़ा

लातेहार. मंगलवार को कार्यालय दिवस के बावजूद शहर के मोंगर रोड स्थित मापतौल विभाग का कार्यालय बंद रहने के कारण कई दुकानदारों को बैंरंग लौटना पड़ा. पूर्वाह्न एक बजे तक कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटक रहा था. कार्यालय पहुंचे रंजीत कुमार ने बताया कि वे पिछले चार सप्ताह से हर मंगलवार को कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी कार्यालय बंद मिलता है तो कभी अधिकारी नदारद मिलते हैं. उन्होने बताया कि उन्हें अपने दुकान माप तौल मशीन के लाइसेंस का नवीकरण कराना है. वहीं कपड़ा दुकानदार सतीष कुमार ने बताया कि वे भी पिछले कई सप्ताह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें अपने दुकान के गज व मीटर का नवीनीकरण कराना है. मंगलवार को कार्यालय पहुंचे हेमंत सिंह ने कहा कि माप तौल विभाग कार्यालय से ही धर्मकांटा व पेट्रोल पंप व अन्य माप तौल वाले संस्थानों का बाट व अन्य मापतौल मशीनों का लाइसेंस नवीकरण किया जाता है, लेकिन कार्यालय बंद रहने के कारण प्रतिष्ठान संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मापतौल कार्यालय में मंगलवार को कई जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी अपने लीटर एवं बटखारों का नवीकरण कराने पहुंचे थे, उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार मापतौल विभाग में किसी पदाधिकारी की स्थायी पदस्थापना नहीं रहने के कारण कार्यालय प्रभारी के भरोसे चल रहा है. कार्यालय मंगलवार को ही खुलता है. इस संबंध में प्रभारी नीरज कुमार के मोबाइल नंबर पर पक्ष कथन के लिए डायल किया गया तो उन्होने फोन रिसिव नहीं किया.

Related Post