सरायकेला : नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने पर सफलता भी प्राप्त हो रही है, इसी कड़ी में जिले के आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर धंधेबाजो के विरुद्ध एक और सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 540 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि ,जिले के आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार सुबह गस्ती के दौरान मुस्लिम बस्ती के दो युवकों को धर दबोचा ,जिनके पास से पुलिस ने तलाशी के क्रम में कुल 540 पुड़िया ब्राउन शुगर के बरामद किए, पुलिस द्वारा ज़ब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत हजारों में है, और इसका कुल वजन तकरीबन 56.3 ग्राम है । पकड़े गए ब्राउन शुगर के धंधेबाज इम्तियाज खान और जहांगीर आलम है. इस कार्रवाई के बाद एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस का लगातार अभियान जारी रहेगा.
धंधे की बड़ी मछली अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर
आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती लंबे अरसे से ब्राउन शुगर कारोबार का हब माना जाता है, पुलिस अक्सर यहां दबिश देकर धंधेबाजो को गिरफ्तार करती है, और यहां से ब्राउन शुगर भी बरामद होते हैं। हालांकि ब्राउन शुगर के इस धंधे में शामिल किसी भी बड़े धंधेबाज का खुलासा नहीं किया है ,और ब्राउन शुगर की खेप यहां कैसे और किस के द्वारा पहुंचती है ,इस रहस्य का भी उद्भेदन अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार ब्राउन शुगर कारोबार पर दबिश दिए जाने के बावजूद अक्सर यहां से छोटे-मोटे धंधेबाज गिरफ्तार हो रहे हैं और यह सिलसिला जारी है।