Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

यदुवंशी गोप समाज युवा मंच करेगा मैट्रिक व इंटर में समाज के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित

*युवा मंच करेगा मेट्रिक व इंटर में उत्तीर्ण समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित*
यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप की अध्यक्षता में रविवार की संध्या वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई ,जिसमें समाज के कई बुद्धिजीवी, युवा एवं गणमान्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।और समाज हित पर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमें विशेष कर शिक्षा को बढ़ावा देना,आपदा की स्थिति में एक दूसरे के बीच समन्वय स्थापित कर मदद को हाथ बढ़ाना।समाज की सबसे बड़ी बीमारी दहेज प्रथा को समाज से पूरी तरह खत्म करना।समाज में बाल विवाह पर रोक लगाना,और कई बिंदुओं पर विचार मंथन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए पिछले दिनों मैट्रिक और इंटर के घोषित परीक्षा फल के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक से उत्तीर्ण समाज के विद्यार्थियों को सम्मनित करने की बात कही गई।वैसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करने को कहा गया जो अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किया हो,चाहे छात्र हो या छात्रा।विशेष कर नारी शिक्षा को बढ़ावा देना मंच की प्राथमिकता है,जिस कारण मैट्रिक व इंटर की छात्राओं(लड़कियों) जिन्होंने विद्यालय या कॉलेज में प्रथम श्रेणी से पास किया हो वैसे सभी छात्राओं की सूची बना कर समाज के बीच रखने और एक सप्ताह के बाद सभी को अपने अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढेगा,और समाज के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति रूचि आएगी।वहीं यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप ने कहा कि समाज मे शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।जिसमें समाज के सभी युवा,बुद्धिजीवी,गणमान्य समाजसेवी इस प्रयास को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर आगे आएंगे।वहीं वर्चुअल मीटिंग में समाज के कई बुद्धिजीवीयों ने समाज हित के बारे अपना विचार रखा।वहीं गूगल मीट में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केन्द्रीय महासचिव श्याम सुंदर गोप,केंद्रीय सचिव सत्यम गोप, सह सचिव मानिक गोप, संतोष गोप, कर्णवीर गोप उपाध्यक्ष दीपू गोप, सुचन्द गोप, निपेन गोप, मुख्य सलाहकार श्री रविकांत गोप, सलाहकार विष्णुपद गोप, जगदीश गोप, श्यामल गोप
मीडिया प्रभारी बदल गोप, कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोप, राजू गोप, सोशल मीडिया प्रभारी सुंदर राजन गोप सह संचालक गुरुपद गोप, सुजीत गोप, संगठन मंत्री निखिल गोप,
प्रमुख कार्यकारणी सदस्य राजेश गोप ,विभूति गोप कृष्णा गोप, रतन गोप, जयसेन गोप,प्रशांत गोप, चंदन गोप उमंग गोप अनुभवी सदस्य गोपाल गोप, शिवशंकर गोप,बालाभार गोप, देवाशीष गोप, जितेंद्र गोप, एवम
विमल यादव , कनिका गोप, रवि गोप , विजय गोप,शंकर गोप,धर्मेंद्र गोप, रविन्द्र गोप, उज्ज्वल गोप, पंकज गोप, मनोज गोप, आदि जुड़े थे ।

Related Post