Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

डीएसओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर के खिलाफ लिया एक्शन।*   *दो प्रखंडों में डीलरों के बीच राशन कार्ड बराबर शेष पर करवाई जारी, डीएसओ।

*डीएसओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर के खिलाफ लिया एक्शन।*

 

*दो प्रखंडों में डीलरों के बीच राशन कार्ड बराबर शेष पर करवाई जारी, डीएसओ।*

 

 

चतरा  जनवितरण प्रणाली दुकान की मनमानी को लेकर डीएसओ अनिल यादव से तीन महिलाओं ने शिकायत की।श्री यादव त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित राशन दुकानदार को मोबाइल पर ही फटकारा।

डीएसओ श्री यादव ने अपने कार्यकाल में कार्यरत कर्मी को आदेश दिया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बिनोद गाड़ी के खिलाफ एसडीओ सदर को करवाई करने के लिए पत्र प्रेषित करो। पाराडीह पंचायत के लरकुवा गांव की महिला ग्रामीण जोती कुमारी, कंचन देवी और आशा देवी ने डीएसओ को बताई कि हमलगों का ग्रीन राशन कार्ड है।हमारा डीलर कहता है कि इस राशन कार्ड पर दो तीन महीना पर एक बार राशन मोलेगा।किरोसिन तेल भी एक लीटर के जगह पर आधा लीटर देता है।इसलिए हम लोगों का लाल राशन कार्ड बना दीजिए।यह सुनते ही डीएसओ एक्शन में आ गए और सम्बंधित डीलर से फोन पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रीन राशनकार्ड धारियों के लिए अनाज एंव अन्य सामग्री अगस्त तक का उपलब्ध करा दिया गया है। उपलब्ध राशन ग्रामीणों को जल्द वितरण करो।

डीएसओ अनिल यादव ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच राशन कार्ड बराबर करने की पहल कर दी गई है।फिलहाल गिधौर और पथलगड्डा प्रखंड के डीलरों का राशन कार्ड बराबर कर दिया गया है।लावालौंग प्रखंड में राशन कार्ड बराबर करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

मामून रशीद

डीएसओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर के खिलाफ लिया एक्शन।

 

दो प्रखंडों में डीलरों के बीच राशन कार्ड बराबर शेष पर करवाई जारी, डीएसओ।

 

 

चतरा 2 अगस्त(मामून रशीद) जनवितरण प्रणाली दुकान की मनमानी को लेकर डीएसओ अनिल यादव से तीन महिलाओं ने शिकायत की।श्री यादव त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित राशन दुकानदार को मोबाइल पर ही फटकारा।

डीएसओ श्री यादव ने अपने कार्यकाल में कार्यरत कर्मी को आदेश दिया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बिनोद गाड़ी के खिलाफ एसडीओ सदर को करवाई करने के लिए पत्र प्रेषित करो। पाराडीह पंचायत के लरकुवा गांव की महिला ग्रामीण जोती कुमारी, कंचन देवी और आशा देवी ने डीएसओ को बताई कि हमलगों का ग्रीन राशन कार्ड है।हमारा डीलर कहता है कि इस राशन कार्ड पर दो तीन महीना पर एक बार राशन मोलेगा।किरोसिन तेल भी एक लीटर के जगह पर आधा लीटर देता है।इसलिए हम लोगों का लाल राशन कार्ड बना दीजिए।यह सुनते ही डीएसओ एक्शन में आ गए और सम्बंधित डीलर से फोन पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रीन राशनकार्ड धारियों के लिए अनाज एंव अन्य सामग्री अगस्त तक का उपलब्ध करा दिया गया है। उपलब्ध राशन ग्रामीणों को जल्द वितरण करो।

डीएसओ अनिल यादव ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच राशन कार्ड बराबर करने की पहल कर दी गई है।फिलहाल गिधौर और पथलगड्डा प्रखंड के डीलरों का राशन कार्ड बराबर कर दिया गया है।लावालौंग प्रखंड में राशन कार्ड बराबर करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

 

 

Related Post