Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

 बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के बसेरा टोली में एक मिट्टटी का घर ध्वस्त हो गया दिवाल का मिट्टी से दब कर अभिषेक कुमार की मौत हो गयी जो महज 7 साल का था। 

बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के बसेरा टोली में एक मिट्टटी का घर ध्वस्त हो गया दिवाल का मिट्टी से दब कर अभिषेक कुमार की मौत हो गयी जो महज 7 साल का था।  बीते रात को अजय लोहरा पत्नी गुरूवारी देवी और अभिषेक कुमार , सौम्या कुमारी  सो रहे थे  इसी बीच लगभग 3 से 4 बजे के बीच अचानक से मिट्टी का दिवाल भर भरा कर गिर गया जिसमें सभी दब गये हो हल्ला की आवाज से पड़ोसीयों ने सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा इसी क्रम में अभिषेक ने दम तोड़ दिया। घायलों को  ईलाज के लिये  रिम्स में भर्ती किया गया है

Related Post