मुसलाधार वारिश से मकान धवस्थ गरीब परिवार का हाल बेहाल
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालुमाथ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शेरेगड़ा रोड बड़का बालुमाथ मौहल्ले मे लगातार हो रहा भारी वर्षा के कारणवश गरीब मजदूर सुरेंद्र ठाकुर पिता गणपति ठाकुर का खपड़ैल मकान धवस्थ हो गया जिसमें गरीब के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गया गरीब मजदूर ने सरकारी मदद प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई है प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके मे सैकड़ों घर भारी वारिस से धवस्थ होने की सुचना है