Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

स्कूटी व मोटरसाइकिल में हुई सीधी टक्कर,एक की मौत दो घायल। प्रशासन व ग्रामीण के मदद से घायलों पहुँचाया गया अस्पताल।

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराटोली के समीप शनिवार को विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी और मोटरसाइकिल में आपस में हुई सीधी भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चन्दन तूरी ग्राम पोचरा लातेहार एंव होलिका कुमारी पिता किशून तूरी ग्राम सरनाडीह महुआड़ाड और अमोद लकड़ा पिता स्व० तरसियूस लकड़ा घायल हुए। ग्रामीणों की सुचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को महुआड़ाड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ डॉक्टर अमित खलखो द्वारा सभी का प्राथमिक इलाज किया गया, इलाज के दौरान चन्दन तूरी और होलिका कुमारी की गंभीर हालत देते हुए लातेहार सदर रेफर किया गया जंहा उपचार के दौरान चन्दन तूरी की मौत हो गई। वही महुआडांड थाना पुलिस के द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले लाया गया है।

Related Post