पिछले 26 जुलाई से MDA कार्यक्रम के तहत फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 30 जुलाई यानि आज शुक्रवार तक है।जिसका आज पांचवा दिन है। जिसे लेकर सभी क्षेत्रों में बचे हुए लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा घर घर घूमकर दवा प्रशाशकों द्वारा खिलाया जा रहा है।इसी कड़ी में महुआडांड़ के स्वास्थ सहिया आमना बीबी एवं सहायिका ककैई देवी के द्वारा महुआडांड़ की सभी घरों में घूम घूम कर जो लोग फाइलेरिया का दवा नहीं खाए हैं उसे अपने उपस्थिति में दवा खिलाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सहिया आमना बीबी के द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में आमना बीबी का कहना है हम लोग सुबह से शाम तक कोशिश करेंगे कि महुआडांड़ के प्रत्येक घर में घूम घूम कर बचे हुए लोगों को फाईलेरिया का दवा खिलाए। ताकि हमारा महुआडांड़ फाइलेरिया से पूरी तरह सुरक्षित हो सके।