आठ हाथियों का झुंड पहुंचा कारो गाव फसलों को किया बर्बाद
रामगढ। जिला के दुलमी प्रखण्ड के कारो गाव में बीते रात्रि आठ हाथियों का झुंड कारो गाव पहुंच कर किसानों के खेत मे लगे मकई और कई भदई फसलों को तहस नहस किया।इस क्रम में हाथियों के झुंड को मशाल और पटाखे की आवाज से ग्रामीणों ने भगाने की कोशिश की तब वह बहमनी गाव की तरफ भाग गए। इस दौरान हाथियों ने नव प्राथमिक विद्यालय कारो पहुंच कर स्कूल के दरवाजे को तोड़ दिया।वहाँ कुछ नही मिलने पर आगे निकल गए। हाथियों के लगतार दस्तक से आस पास के ग्रामीण काफी दहशत में और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। समाजसेवी जगतु मुंडा ने वन विभाग से हाथियों के तांडव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।श्री मुंडा ने कहा कि हाथियों के लगातार दस्तक से ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है। उन्हें हमेशा आशंका बनी रहती है कि कही हाथी न आजाये और किसी का नुकसान हो।